महापौर ने बढ़ाई अलाव व्यवस्था, नगर आयुक्त को दिए निरीक्षण के निर्देश
- Post By Admin on Jan 23 2025

मुजफ्फरपुर : मौजूदा सर्दी और पछुआ हवा के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महापौर ने नगर निगम की अलाव व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख चौक-चौराहों और आश्रय स्थलों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि ठंड से जनता को राहत मिल सके।
महापौर ने नगर आयुक्त को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अलाव की व्यवस्था का लगातार निरीक्षण किया जाए और इसकी समुचित संख्या सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित जनप्रतिनिधियों (पार्षद) से सुझाव प्राप्त कर अलाव व्यवस्था में और सुधार किया जाए, ताकि ठंड से बचाव में नगर निगम की प्रतिबद्धता सही मायने में जमीन पर उतारी जा सके।
महापौर ने इस दौरान मुजफ्फरपुर की जनता से अपील की कि वे बेवजह बाहर न निकलें और अगर अत्यंत आवश्यक हो तो उचित गर्म कपड़े पहनकर, मुंह और नाक को ढककर ही बाहर जाएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अलाव की व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहे और इसकी दैनिक स्थिति की सूचना संबंधित अधिकारियों को भेजी जाए।