मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दो दर्जन घर जलकर खाक

  • Post By Admin on Oct 19 2024
मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दो दर्जन घर जलकर खाक

मुजफ्फरपुर : जिले के मुरौल प्रखंड के विद्या झाप पंचायत के वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार रात भीषण आगलगी की घटना हुई, जिसमें करीब दो दर्जन घर जलकर राख हो गए और लाखों रुपये की संपत्ति खाक हो गई।

घटना की शुरुआत वार्ड नंबर 2 के निवासी विपिन राम के घर से हुई, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग भड़क उठी। आग देखते ही देखते इतनी तेजी से फैली कि आसपास के दर्जनों घर इसकी चपेट में आ गए।जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग रात करीब 10 बजे लगी और जब तक लोग समझ पाते, आग ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया और कई अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

हालांकि स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें बेअसर रहीं। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है, जिससे कई परिवारों पर संकट आ गया है।