श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट द्वारा कराया गया 19 जोड़ों का सामूहिक विवाह
- Post By Admin on Apr 15 2025
.jpg)
लखीसराय : श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट के तत्वावधान में अशोक धाम परिसर में सोमवार को एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 19 जोड़ों ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ परिणय सूत्र में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की। यह आयोजन सामाजिक समरसता, सेवा और सहयोग की भावना का अनुकरणीय उदाहरण बना।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले इन जोड़ों के विवाह से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं—जैसे मंडप, वस्त्र, भोजन, पंजीकरण तथा उपहार आदि—ट्रस्ट द्वारा वहन की गईं। सभी विवाह धार्मिक रीति-विधान के साथ सम्पन्न हुए और नवविवाहितों को उपयोगी उपहार भेंट कर उनके नवजीवन की शुभकामनाएं दी गईं।
ट्रस्ट द्वारा विशेष रूप से इस बात का भी ध्यान रखा गया कि सभी विवाह कानूनी रूप से भी पंजीकृत हों, ताकि भविष्य में नवदंपतियों को किसी प्रकार की प्रशासनिक या सामाजिक परेशानी का सामना न करना पड़े।
समारोह में ज़िलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, आरक्षी अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, उपाध्यक्ष सह एसडीओ चंदन कुमार, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार सहित कई प्रशासनिक व सामाजिक गणमान्यजन मौजूद रहे। ट्रस्ट सचिव डॉ. कुमार अमित, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंघानियाँ, सदस्य डॉ. प्रवीण सिन्हा, शंभु सिंह और सांस्कृतिक सलाहकार रविराज पटेल ने भी नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर ज़िलाधिकारी श्री मिश्र ने घोषणा की कि आगामी नवंबर माह में दिव्यांग जोड़ों के लिए विशेष सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विवाह के दिन ही कानूनी पंजीकरण प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इस आयोजन की संयोजिका सामाजिक कार्यकर्ता कुमारी वैष्णवी होंगी, जो इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंतर्गत ताल ग्रुप बाँका की श्वेता भारती द्वारा एक भावनात्मक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय नागरिकों की भारी भागीदारी ने इस आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।
समारोह का संपूर्ण वातावरण मंगलमय, भावनात्मक और उत्सवी रहा, जो सामाजिक सहयोग और लोककल्याण के प्रति लोगों की जागरूकता को दर्शाता है।