मशाल 2024 : खेल प्रतिभाओं को निखारने की पहल

  • Post By Admin on Dec 24 2024
मशाल 2024 : खेल प्रतिभाओं को निखारने की पहल

लखीसराय : सरकारी विद्यालयों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से "मशाल 2024" कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनरों की एक महत्वपूर्ण बैठक बीते सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रशिक्षण प्रक्रिया और विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि "मशाल 2024" का आयोजन शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल की विभिन्न विधाओं में निखारने के लिए मंच प्रदान करना है।

कार्यक्रम के तहत जिला, संकुल और प्रखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनसे प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन होगा। 16-18 दिसंबर को राज्य स्तर पर 10 शारीरिक शिक्षकों और दो कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। जबकि 26-28 दिसंबर को जिला मुख्यालय में मध्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक और कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक नहीं हैं, वहां खेल में रुचि रखने वाले प्रधान शिक्षक या नामित शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राज्य परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह के पत्र का उल्लेख करते हुए अमित कुमार सिंह ने बताया कि "मशाल 2024" का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देना और उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

बैठक में प्रमुख रूप से आलोक रंजन, सुरेन्द्र कुमार, सुशांत कुमार, राकेश कुमार रंजन, दिनेश कुमार, जय किशोर कुमार और किशन कुमार सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।