मंगसिर नवमी उत्सव संपन्न, दो दिवसीय महोत्सव में भंडारा सहभोज का आयोजन
- Post By Admin on Nov 25 2024

लखीसराय : जिले के पुरानी बाजार स्थित राणी सती मंदिर में शनिवार से आयोजित मारवाड़ी समाज के दो दिवसीय मंगसिर नवमी उत्सव का रविवार को मंगल पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सफलता पूर्वक समापन हुआ। इस उत्सव में धार्मिक भंडारा सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें मारवाड़ी समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी सपरिवार सम्मिलित होकर प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।
राणी सती मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री राजेश हरितवाल, अध्यक्ष प्रकाश कानोडिया और कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस उत्सव के दौरान भव्य श्रृंगार, 56 भोग, चुनरी उत्सव, मेहंदी उत्सव, जोत भजन, संगीतमय मंगलपाठ, गजरा उत्सव और दादी से रसोई भंडारा सहित कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।
बंगाल से आए कलाकार मनीष शर्मा और कुणाल म्यूजिशियन बेलूर ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में रंग जमा दिया। स्थानीय महिलाओं ने संगीतमय मंगलपाठ में उत्साह के साथ भाग लिया। राणी सती माता के जन्मोत्सव के इस दो दिवसीय उत्सव में मड़वारी महिला समिति की अध्यक्ष शकुंतला बंका, सचिव सारिका बंका, कोषाध्यक्ष वीणा ड्रोलिया सहित कई अन्य महिलाओं ने उत्सव की शोभा बढ़ाई।
उत्सव के दौरान मंदिर में सभी कार्यक्रम भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। रानी सती माता के प्रति श्रद्धा और भक्ति के इस पर्व में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।