धीराडार जवास हाल्ट के पास ट्रेन से गिरा व्यक्ति घायल, आरपीएफ ने पहुंचाई मदद

  • Post By Admin on Nov 15 2024
धीराडार जवास हाल्ट के पास ट्रेन से गिरा व्यक्ति घायल, आरपीएफ ने पहुंचाई मदद

लखीसराय : शुक्रवार को किऊल आरपीएफ निरीक्षक को सूचना मिली कि धीराडार जवास हाल्ट के समीप एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से गिरकर घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि लगभग 40 वर्षीय एक व्यक्ति डाउन लाइन के पास किलोमीटर 429/10 के नजदीक घायल अवस्था में पड़ा था। व्यक्ति के पैर में गंभीर चोटें थीं। लेकिन वह न तो अपना नाम-पता बता पा रहा था और न ही यह कि किस ट्रेन से गिरा है। उसके पास यात्रा टिकट भी नहीं था।

आरपीएफ की तत्परता से बड़हिया रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस मंगवाई गई और घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। घायल व्यक्ति की पहचान और उसके परिवार तक सूचना पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।