औराई में माले का शक्ति प्रदर्शन, मीना तिवारी बोलीं - जनता अब किसी के बहकावे में नहीं आएगी

  • Post By Admin on Sep 21 2025
औराई में माले का शक्ति प्रदर्शन, मीना तिवारी बोलीं - जनता अब किसी के बहकावे में नहीं आएगी

मुजफ्फरपुर : भाकपा-माले ने औराई विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन कर भाजपा-जदयू गठबंधन और स्थानीय विधायक पर सीधा हमला बोला। भदई बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता माले पोलित ब्यूरो सदस्य व एपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी रहीं।

उन्होंने कहा कि पिछली बार भले ही चुनाव में हार मिली थी, लेकिन जीतने वाले विधायक ने जनता को पूरी तरह उपेक्षित कर दिया। न तो उनकी समस्याओं का समाधान हुआ, न ही उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया। वहीं, माले नेता आफ़ताब आलम और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता लगातार जनता के मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं। मीना तिवारी ने जोर देते हुए कहा – “अब औराई की जनता को कोई धोखा नहीं दे सकता। विधायक थक चुके हैं और आराम की ज़रूरत है। इस बार जनता माले उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा भेजेगी।” उन्होंने भाजपा-जदयू सरकार पर विकास के नाम पर सिर्फ़ जुमलेबाज़ी और घोटाले करने का आरोप लगाया।

माले नेता आफ़ताब आलम ने औराई की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी यहां के लोग चचरी पुल से जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। दलित-महादलित और भूमिहीन गरीबों के पास न मकान है, न रोज़गार। महिलाओं और युवाओं की स्थिति बदतर है और किसानों पर लगातार दमन हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों के घरों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है जबकि पूंजीपतियों को संरक्षण मिल रहा है। खेग्रामस बिहार के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी ने कहा कि नीतीश-मोदी की जोड़ी ने केवल कॉरपोरेट को मज़बूत किया है और किसानों-मज़दूरों को हाशिए पर धकेल दिया है। माले जिला सचिव कृष्ण मोहन ने कहा कि ग़रीबों की झोपड़ियों पर बुलडोज़र और युवाओं को बेरोज़गारी देने वाली सरकारों को जनता अब सत्ता से बाहर करेगी। मनोज कुमार यादव (प्रखंड सचिव, औराई-कटरा) ने कहा कि अब समय आ गया है कि दलित-गरीब और मेहनतकश जनता को संगठित कर जनपक्षीय सरकार बनाई जाए।

कन्वेंशन में बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ताओं, इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों और स्थानीय जनता की भागीदारी रही। सभी ने भाजपा-जदयू को हराने और माले उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार तेज़ करने का संकल्प लिया।