महापद्मनंद कमेटी संगठन ने किया श्रद्धांजलि सभा आयोजित
- Post By Admin on Jun 02 2024

लखीसराय : शहर के नया बाजार वार्ड 21 में स्थित कंपनी ठाकुर के निवास स्थान पर स्वर्गीय रेखा देवी का श्रद्धांजलि सभा जिलाध्यक्ष सुनील ठाकुर के अध्यक्षता में मनाया गया। इस सभा में कंपनी ठाकुर के साथ समस्त परिवार व जिला नाई महासभा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ऑल इंडिया महापद्मनंद कमेटी संगठन लखीसराय नाई संगठन के तत्वावधान में जिले से आए मुख्य राज्य उपाध्यक्ष प्रोफेसर श्रीकांत ठाकुर, जिला संयोजक राम लखन ठाकुर, रामगढ़ चौक प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर, सूर्यगढा प्रखंड कोषाध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर, जिला सलाहकार देवाशीष ठाकुर, जुझारू समाज सेवक सुरेश ठाकुर, पूर्व शिक्षक प्रवीण ठाकुर, मेदनीचौकी से डब्लू कुमार, बरैहिया से तुलसी ठाकुर, बैरन ठाकुर आए, शिव शंकर ठाकुर, मुंगेर से शशि आचार्य शाम्हो अकहा-कुरहा प्रखंड कमेटी जिला बेगूसराय से मुख्य निर्देशक गंगा ठाकुर, भावी सचिव राम नंदन ठाकुर, उपसचिव भरत ठाकुर, कोषाध्यक्ष शिवजी ठाकुर और सभा में उपस्थित मुकेश ठाकुर, अजीत ठाकुर, निरंजन ठाकुर, सुमन कुमार, छोटू कुमार, साजन कुमार, विकास कुमार, सूरज एवं चांदनी एवं बहुत संख्या में समाज के बहुत सारे लोग इस सभा में उपस्थित थे।