शिक्षा घोटाले को लेकर महागठबंधन ने खोला मोर्चा, 21 अप्रैल को समाहरणालय मार्च का ऐलान

  • Post By Admin on Apr 13 2025
शिक्षा घोटाले को लेकर महागठबंधन ने खोला मोर्चा, 21 अप्रैल को समाहरणालय मार्च का ऐलान

लखीसराय : जिला शिक्षा विभाग में करोड़ों रूपए के कथित घोटाले और सत्ता संरक्षित बिचौलियों की संलिप्तता के आरोपों को लेकर महागठबंधन ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। इसी कड़ी में 13 अप्रैल को भाकपा जिला कार्यालय में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य रंजीत कुमार अजीत ने की।

बैठक में राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, सीपीएम नेता मोती साव, पूर्व विधायक व राजद नेता फुलेना सिंह, राजद जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी, भाकपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार एवं रजनीश कुमार, भाकपा अंचल मंत्री ओमप्रकाश मंडल, राजद नगर अध्यक्ष श्रवण पटेल और राजद जिला प्रधान महासचिव रंजय कुशवाहा जैसे कई प्रमुख नेता शामिल हुए।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे अंबेडकर चौक, विद्यापीठ से समाहरणालय तक एक आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला जाएगा। प्रदर्शन के माध्यम से महागठबंधन जिला शिक्षा विभाग में हुए कथित वित्तीय घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग करेगा।

नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में जिला प्रशासन घोटाले को दबाने की कोशिश कर रहा है और डीएम पर भ्रष्ट अधिकारियों और बिचौलियों को संरक्षण देने तथा साक्ष्य नष्ट करने का अवसर देने का आरोप भी लगाया गया। नेताओं ने इस पूरे मामले को "महाघोटाला महोत्सव" की संज्ञा दी और आमजन से आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

महागठबंधन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।