शिक्षा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा महागठबंधन, विशाल धरना की तैयारी

  • Post By Admin on Apr 30 2025
शिक्षा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा महागठबंधन, विशाल धरना की तैयारी

लखीसराय : जिले में करोड़ों रुपए के कथित शिक्षा घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर महागठबंधन ने मोर्चा खोल दिया है। भाकपा के जिला कार्य समिति सदस्य अधिवक्ता रजनीश कुमार ने बुधवार को बताया कि महागठबंधन आने वाले दिनों में लखीसराय समाहरणालय पर विशाल धरना देगा। आरोप है कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की मिलीभगत से लगातार साक्ष्य नष्ट किए जा रहे हैं और घोटाले में संलिप्त प्रभावशाली अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

महागठबंधन नेताओं ने आरोप लगाया कि समग्र शिक्षा अभियान, योजना एवं लेखा कार्यालय से जुड़े दस्तावेजों को मिटाने और घटनास्थल के स्वरूप को बदलने का काम किया जा रहा है। वहीं, जिन वेंडरों ने कार्य किया और भुगतान नहीं मिला, उन्हीं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि बिना कार्य किए पूरी राशि उठाकर गबन करने वाले प्रभावशाली संवेदकों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई है।

महागठबंधन के सहायक संयोजक भगवान यादव, सदस्य अमरेश अनीश, शिवशंकर राम, चंद्रदेव यादव और अधिवक्ता रजनीश कुमार ने संयुक्त बयान में कहा कि बीते वित्तीय वर्षों में विद्यालय भवन निर्माण, चहारदीवारी, बेंच-डेस्क आपूर्ति, विद्यालय विकास और छात्र कोष की राशि में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट हुई है। आरोप है कि कमीशन की राशि अधिकारियों और उनके परिवारों के खातों में डाली गई और एक बिचौलिया नकद राशि लेकर नेपाल भाग गया।

नेताओं ने कहा कि अनुमोदित संचिकाओं के गायब होने के बावजूद कार्यवाई नहीं होना इस बात का प्रमाण है कि सत्ता संरक्षण प्राप्त अधिकारियों को बचाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री के निकटवर्ती लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन कथित रूप से मामले को दबा रहा है।

महागठबंधन ने चेतावनी दी है कि जब तक शिक्षा घोटाले की सीबीआई जांच की अनुशंसा जिला प्रशासन बिहार सरकार से नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि धरना से पहले जिले के सभी पंचायतों और प्रखंडों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर जनता को घोटाले की सच्चाई से अवगत कराया जाएगा और धरना में भाग लेने का आह्वान किया जाएगा।