महाबोधि मंदिर के पास लगी भीषण आग, कई दुकाने जलकर राख
- Post By Admin on Apr 11 2023

गया: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के गया से आ रही है. गया में महाबोधि मंदिर के पास मंगलवार को सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. कहा जा रहा है कि जिस जगह सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगने की घटना हुई वह महाबोधि मंदिर से करीब 500 मीटर दूर पर स्थित है. इस आग लगने की घटना से सैकड़ों दुकाने जलकर राख हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई है. आग लगने की इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
बता दें कि यह घटना महाबोधि मंदिर के पास स्थित सब्जी बाजार में हुई है. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. बताया जा रहा है कि यह आग सबसे पहले कचरे में लगी थी. देखते ही देखते यह आग दुकानों की तरफ बढ़ने लगी. आग लगने से सलेंडर ब्लास्ट हुआ और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है. हालांकि इस दौरान फायर ब्रिगेड विभाग की बदहाली भी सामने आई है. आग बुझाने के लिए जो दो गाड़िया पहुंची थी उनकी पाईप से पानी ही नहीं निकल रहा था. इसके बाद तीन और गाड़िया मंगाई गई. जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ.