एलएस कॉलेज के प्रो. राजीव कुमार बने प्राचार्य, दृष्टिबाधिता के बावजूद प्राप्त की सफलता
- Post By Admin on Mar 21 2025

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा कॉलेज के चयनित प्राचार्यों में मुजफ्फरपुर स्थित एल. एस कॉलेज के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष, प्रो. राजीव कुमार का नाम प्रमुखता से सामने आया है। वह अत्यंत पिछड़ा वर्ग से प्राचार्य के पद पर चयनित होने वाले पहले व्यक्ति बने हैं। इस सफलता से न केवल एल. एस कॉलेज बल्कि पूरे विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल है।
प्रो. राजीव कुमार ने अपनी उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की है और उनका मूल निवास बिहार के रोहतास जिले में है। दिलचस्प बात यह है कि प्रो. कुमार दृष्टिबाधित होते हुए भी सामान्य रूप से चयनित हुए हैं। यह उनके अद्वितीय संघर्ष और मेहनत का परिणाम है।
प्रो. कुमार के प्राचार्य बनने के बाद एल. एस कॉलेज में उनका अभिनंदन और स्वागत किया गया। कॉलेज के प्राचार्य, प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा, “प्रो. राजीव कुमार पूर्ण समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं और आने वाले समय में प्राचार्य के रूप में भी अपनी जवाबदेही का समुचित निर्वाह करेंगे।” इस दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समन्वयक डॉ. राजेश्वर कुमार और डॉ. मनीष झा ने भी प्रो. राजीव कुमार का शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया।
हालांकि, प्रो. कुमार के प्राचार्य बनने से एल. एस कॉलेज का संस्कृत विभाग अब शिक्षक विहीन हो जाएगा। विभाग के सहायक आचार्य, डॉ. मनीष झा पहले ही स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में स्थानांतरित हो चुके हैं और प्रो. कुमार के एकमात्र शिक्षक होने के कारण विभाग में अब शिक्षक की कमी हो जाएगी।