ऑपरेशन अमानत के तहत खोया मोबाइल किया यात्री को सुपुर्द
- Post By Admin on Feb 05 2025

लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) क्यूल ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक खोया हुआ रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया और उसे सही सलामत यात्री को वापस लौटा दिया। बीते 1 फरवरी को गाड़ी संख्या 12331 अप के कोच संख्या एस 7/16 पर एक यात्री ने अपना रेडमी मोबाइल खो दिया था। सूचना मिलने पर आरपीएफ क्यूल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए गाड़ी के 07:43 बजे आगमन पर गाड़ी की जांच की और मोबाइल बरामद किया।
यह मोबाइल रेलवे सुरक्षा बल क्यूल के पास सुरक्षित रखा गया था और इसकी सूचना दानापुर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को भी दी गई थी। कल, 4 फरवरी को आशीष कुमार, उम्र 22 वर्ष, ग्राम रामचंद्रपुर, थाना जसीडीह, जिला देवघर, झारखंड के रहने वाले यात्री ने आरपीएफ क्यूल में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। जांच पड़ताल के बाद, यात्री को उनका रेडमी कंपनी का मोबाइल लौटा दिया गया। इस मोबाइल की अनुमानित कीमत 15,000 रुपये है।