विराट लोहार सम्मेलन 2025 का लोगो लोकार्पण, प्रचार रथ को हरी झंडी
- Post By Admin on Feb 22 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : लोहार समाज की एकता और उत्थान के प्रतीक विराट लोहार सम्मेलन: 2025 का लोगो लोकार्पण शनिवार को भव्य समारोह में किया गया। इसी क्रम में सम्मेलन के प्रचार के लिए एक विशेष रथ यात्रा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह आयोजन कच्ची पक्की स्थित लोहार कल्याण समिति कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के प्रमुख लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा और जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम ठाकुर ने संयुक्त रूप से लोगो का अनावरण किया और प्रचार रथ को रवाना किया। इस मौके पर संयोजक मुकेश कुमार शर्मा, सहसंयोजक अरुण कुमार शर्मा, रणविजय शर्मा, नगर अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा, नागेंद्र शर्मा, विद्यापति ठाकुर सहित लोहार समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस रथ यात्रा के माध्यम से लोहार समाज के बीच विराट लोहार सम्मेलन: 2025 की महत्ता को बताया जाएगा और समाज को संगठित करने का संदेश दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन समाज की एकता, स्वाभिमान और सशक्तिकरण का परिचायक बनेगा, जबकि जिलाध्यक्ष राधेश्याम ठाकुर ने इसे लोहार समाज के गौरव को स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने विराट लोहार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हरसंभव योगदान देने का संकल्प लिया और समाज की एकजुटता को मजबूत करने पर जोर दिया।