लोजपा आर के कार्यकर्ताओं ने राजेश भट्ट का किया स्वागत
- Post By Admin on Feb 15 2025
 
                    
                    लखीसराय : लोजपा आर के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट शुक्रवार को आगामी 18 फरवरी को लखीसराय में आयोजित होने वाले राजग कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के सिलसिले में लखीसराय पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ, जहां पार्टी समर्थकों ने उन्हें माल्यार्पण एवं जयकारे के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के राजनीतिक हालात पर कई बातें कहीं।
राजेश भट्ट ने तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता की यह स्थिति हो गई है कि वह अब बंद कमरे में बैठकर अपने प्रत्याशी खोजने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए गठबंधन का कोई ठोस लक्ष्य नहीं है और जनता तो इस बार एनडीए को सभी सीटें देने का मन बना चुकी है।
राजेश भट्ट ने लखीसराय में बने म्यूजियम की सराहना करते हुए कहा कि पहले लोगों को म्यूजियम देखने के लिए पटना जाना पड़ता था, लेकिन अब बिहार के नहीं, बल्कि देशभर के लोग लखीसराय के म्यूजियम को देखने के लिए यहां आ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता हर क्षेत्र में इन कार्यों को महसूस कर रही है और उनकी सराहना कर रही है।
लोजपा आर के प्रवक्ता ने केंद्रीय बजट पर भी टिप्पणी की और कहा कि इस बार के बजट में किसानों के लिए खास ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पर अधिक राशि का सीधा फायदा किसानों को मिलने वाला है, जो उनके आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। मौके पर लोजपा आर के प्रदेश स्तरीय नेता रवि शंकर सिंह अशोक, गौतम कुमार केवट, सौरभ कुमार, हेमंत कुमार सहित पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
 
                            .jpg) 
    .jpg) 
    