जश्न के रंग में रंगे नन्हें योद्धा, कैंसर हॉस्पिटल में क्रिसमस-न्यू ईयर सेलिब्रेशन
- Post By Admin on Dec 24 2025
मुजफ्फरपुर : सोशल वर्कर फॉर वुमेन इंपावरमेंट संस्था की ओर से बुधवार को जीरोमाइल स्थित टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल परिसर में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस डे और नववर्ष का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संस्था ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ डांस, मस्ती और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विजेता बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने के लिए एक बच्चे को सांता क्लॉज बनाकर उसके हाथों बच्चों के बीच टॉफियां भी वितरित कराई गईं। सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए संध्या नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी।
पटना से आए राकेश कुमार ने मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया, वहीं डांसर सूरज ने बच्चों के साथ नृत्य कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में अस्पताल के डॉक्टरों ने भी बच्चों के साथ समय बिताया और उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लिया।
अस्पताल की सुपरिटेंडेंट डॉ. तूलिका गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया, जबकि बच्चों की देखभाल में हमेशा तत्पर रहने वाली प्रतिभा ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों ने पूरे उत्साह और उल्लास के साथ क्रिसमस और नववर्ष का जश्न मनाया।
मौके पर संस्था की संयोजक बबली कुमारी के साथ सदस्य रश्मि भरतिया, रानी तिवारी, अरुणिमा सहित कई लोग उपस्थित रहे। वहीं अस्पताल की ओर से डॉ. निहारिका, डॉ. आदित्य, डॉ. नागेश्वर, सुपरिटेंडेंट डॉ. तूलिका गुप्ता, प्रतिभा, सूरज, राहुल और राजीव की उपस्थिति रही।