किऊल स्टेशन पर शराब तस्कर गिरफ्तार, 16 बोतल विदेशी शराब बरामद

  • Post By Admin on Dec 17 2024
किऊल स्टेशन पर शराब तस्कर गिरफ्तार, 16 बोतल विदेशी शराब बरामद

लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) किऊल ने आज गाड़ी संख्या 13332 डाउन पर कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर की पहचान पटना जिले के पंडारक थाना के लिम्मूयाबाद निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र शाह के पुत्र 23 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है।

तस्कर के पास से काले रंग के पिट्ठू बैग में कुल 16 बोतल रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट व्हिस्की (750एमएल) बरामद की गई। सभी बोतलों पर "फॉर सेल मध्य प्रदेश" अंकित था। बरामद शराब की कुल मात्रा 12 लीटर है जिसकी अनुमानित कीमत 18,080 रुपये बताई जा रही है।

आरपीएफ किऊल के अधिकारी ललन कुमार सिंह ने विधिवत जप्ती सूची बनाकर शराब को जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई किऊल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर सुबह 11:25 बजे की गई। आरपीएफ ने तस्करी रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।