लायंस क्लब लखीसराय ने स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 206 मरीजों का किया निःशुल्क इलाज
- Post By Admin on Dec 16 2024

लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय ने बीते रविवार को लायंस फाउंडेशन हॉल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर खासतौर पर उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों के लिए था। शिविर में लायंस क्लब के सदस्य डॉ. कुमार अमित द्वारा 206 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई।
इसके साथ ही प्रेमचंद कुमार ने मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित कीं। ठंड के बावजूद मरीजों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जो इस आयोजन की सफलता का प्रतीक है। शिविर में कलकत्ता से आए नेत्र विशेषज्ञ ने 47 मरीजों की नेत्र जांच की और निःशुल्क दवाइयाँ दीं। इसके अतिरिक्त लायंस क्लब लखीसराय ने चश्मे के लिए न्यूनतम राशि पर फ्रेम उपलब्ध कराए, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें।
लायंस क्लब लखीसराय ने हमेशा की तरह जरूरतमंदों के लिए इस शिविर का आयोजन कियाl जिससे समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग को लाभ मिला। शिविर में रंजन स्नेही, अमित सिन्हा और क्लब के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। इस आयोजन से लायंस क्लब के सामाजिक कार्यों को और मजबूती मिली और लोगों ने क्लब के प्रयासों की सराहना की।