लायंस क्लब लखीसराय ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- Post By Admin on Nov 25 2024

लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय ने इस रविवार को लायंस फाउंडेशन हॉल, चितरंजन रोड, पुरानी बाज़ार में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में मुख्य रूप से मधुमेह, उच्च रक्तचाप और नेत्र परीक्षण की सुविधाएँ प्रदान की गई। क्लब के चार्टर सदस्य डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा और डॉ. कुमार अमित ने मिलकर लगभग 233 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया। इसके अलावा निःशुल्क दवाइयाँ क्लब के सदस्य लायन प्रेमचंद कुमार और प्रभात कुमार पिंटू के सहयोग से वितरित की गई।
शिविर में एक विशेष नेत्र परीक्षण सुविधा भी उपलब्ध थी जिसमें कलकत्ता से आए नेत्र विशेषज्ञ ने लगभग 57 जरूरतमंदों की मुफ्त जांच की। लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा इस शिविर में नागरिकों को केवल ₹300 में आंखों की जांच और पावर का शीशा फ़्रेम प्रदान किया जाता है जिससे स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलती है। इस आयोजन में क्लब के अन्य सदस्य राजेन्द्र सिंघानिया, रंजन स्नेही, गौतम गिरियगे, रंजन कुमार और राहुल सिंघानिया ने भी सक्रिय रूप से सहयोग किया।