लायंस क्लब लखीसराय ने की स्वास्थ्य शिविर आयोजित

  • Post By Admin on Dec 23 2024
लायंस क्लब लखीसराय ने की स्वास्थ्य शिविर आयोजित

लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय ने रविवार को लायंस फाउंडेशन हॉल में उच्च रक्तचाप और मधुमेह मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। क्लब की सदस्य डॉ. कंचन ने 161 मरीजों की निःशुल्क जांच की। जबकि प्रेमचंद कुमार ने दवाइयों का वितरण किया।

शिविर में कोलकाता से आए नेत्र विशेषज्ञ ने 43 मरीजों की आंखों की जांच की और निःशुल्क दवाइयां दीं। साथ ही, न्यूनतम कीमत पर चश्मा फ्रेम उपलब्ध कराया गया।

कार्यक्रम में क्लब के प्रेसिडेंट संजीव स्नेही, चार्टर सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, रंजन स्नेही, राहुल सिंघानिया और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। लायंस क्लब ने जरूरतमंदों के लिए अपनी सेवाएं जारी रखने का संकल्प दोहराया।