लायंस क्लब लखीसराय ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर सर्दियों में दी राहत
- Post By Admin on Jan 08 2025

लखीसराय : ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से लायंस क्लब लखीसराय ने चितरंजन रोड स्थित लायंस फाउंडेशन हॉल में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत करीब 257 गरीब और वंचित परिवारों को नि:शुल्क कंबल वितरित किए गए।कार्यक्रम में क्लब के चार्टर सदस्य डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया और ओमप्रकाश ड्रोलिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। क्लब के अध्यक्ष संजीव स्नेही ने इस पहल को समाज के प्रति क्लब की जिम्मेदारी बताते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य ठंड के कठिन समय में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना है। आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा और रात्रि के समय जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाए जाएंगे
"डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द ही अशोक धाम परिसर में भी कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से समाज के जरूरतमंदों के हित में कार्य करता रहा है और आगे भी करेगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष विजय बंका और अन्य सदस्यों जैसे प्रेमचंद कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, गौतम गिरीयगे, मनोरंजन कुमार, अरविंद कुमार भारती, अमित कुमार सिन्हा और रंजन कुमार स्नेही का विशेष योगदान रहा।लायंस क्लब ने इस पहल को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों, स्वयंसेवकों और स्थानीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को स्थानीय निवासियों और लाभार्थियों से सराहना मिली। क्लब ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में भी इसी प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से समाज की सेवा की जाएगी।