यात्री सवारी वाहनों के हड़ताल से जनजीवन अस्त-व्यस्त
- Post By Admin on Oct 24 2024

लखीसराय : बुधवार को आवाजाही के दौरान जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों के लिए यात्री सवारी वाहनों के हड़ताल से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आया।
तीन पहिया टेम्पो ही नहीं बल्कि ई-रिक्शा चालकों के भी हड़ताल में रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर पैदल राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ी।
राहगीरों ने भारी-भरकम बोझ भी अपने माथे पर उठाये, क्या महिला-क्या पुरूष सभी रूक-रूक कर अनमने से सफर करते दिखे।
आपको बता दे कि, बस पड़ाव का मनमाने ढ़ंग से शुल्क वसूले जाने का विरोध करते हुए कुछेक टेम्पो एवं ई-रिक्शा चालकों द्वारा विरोध करने पर झगड़ा-झंझट के साथ मारपीट की गई थी। जिसके विरोध में इनलोगों ने
हड़ताल रखा है।
मालूम हो कि पूर्व में एक बार रसीद कटवाने पर वाहन दिन भर चक्कर पर चक्कर मारते थे, लेकिन अब हर चक्कर में पूर्व की तुलना में लगभग दुगूना शुल्क लिया जाने लगा, जिससे कि चालकों को नागवार गुजरना शुरू हो गया।
बहरहाल इस हड़ताल की वजह से यात्री सवारी वाहनों के भरोसे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुँचकर डयूटी करने वाले कई शिक्षक, नर्स सहित अन्य सरकारी कर्मियों को भारी फजीहत हो रही है।
इधर यात्री वाहनों के चालकों के संघ से जुड़ें पदाधिकारियों के प्रतिनिधी मंडल ने जिलाधिकारी लखीसराय से मांग को लेकर आवेदन देकर गुहार लगायी है।