पटना आ रहे इंडिगो विमान पर पड़ी लेजर लाइट, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
- Post By Admin on Apr 18 2025

पटना : एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब पुणे से पटना आ रहे इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट पर अचानक लेजर लाइट की रोशनी पड़ गई। फ्लाइट संख्या 6ई 653 पटना एयरपोर्ट पर शाम करीब 6:40 बजे लैंड करने ही वाली थी, तभी विमान के ऊपर कहीं से डीजे की तेज़ लेजर लाइट पड़ने लगी। इस वजह से पायलट को रनवे पर लैंडिंग के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन उसकी सतर्कता और समझदारी से विमान सुरक्षित तरीके से लैंड कर सका।
घटना के तुरंत बाद पायलट ने एयरपोर्ट प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट थाना और फुलवारीशरीफ थाना पुलिस को सूचित किया गया। दोनों थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आसपास के इलाकों में जांच कर रही है, खासकर उन वैवाहिक स्थलों और डीजे लाइट वाले वाहनों की पहचान की जा रही है जो एयरपोर्ट के पास से गुजर रहे थे। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लेजर लाइट कहां से और किसकी लापरवाही से विमान की ओर डाली गई।
हवाई सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, उड़ान भरते या लैंड करते वक्त विमान पर लेजर लाइट डालना बेहद खतरनाक होता है। इससे पायलट की आंखों पर असर पड़ सकता है और विमान का संतुलन बिगड़ सकता है। खासतौर पर लैंडिंग के दौरान ऐसी घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं। साथ ही यह नागरिक उड्डयन नियमों का भी स्पष्ट उल्लंघन है।
घटना के बाद इंडिगो की यह फ्लाइट कुछ देर बाद पटना से अहमदाबाद के लिए रवाना कर दी गई। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले की हर कोण से जांच में जुटी हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।