लालटेन राज ने बिहार को अंधेरे में धकेला, एनडीए सरकार जला रही विकास की नई रोशनी : पीएम मोदी

  • Post By Admin on Aug 22 2025
लालटेन राज ने बिहार को अंधेरे में धकेला, एनडीए सरकार जला रही विकास की नई रोशनी : पीएम मोदी

गयाजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गयाजी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जिस अंधकार और आतंक का दौर देखा था, उसे कभी नहीं भूल सकती। “लालटेन राज” में बिहार लाल आतंक से जकड़ा हुआ था, शाम ढलने के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गयाजी जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक नगर लंबे समय तक अंधेरे में डूबे रहे। हजारों गांवों तक बिजली के खंभे तक नहीं पहुंचे थे। शिक्षा और रोजगार का कोई साधन नहीं था। “लालटेन राज वालों ने बिहार की कई पीढ़ियों को पलायन करने पर मजबूर किया। उन्हें गरीब के सुख-दुख और मान-सम्मान से कोई मतलब नहीं था। उनके लिए जनता सिर्फ वोटबैंक थी।"

उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक समय कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने खुलेआम कहा था कि अपने राज में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। “बिहारवासियों के प्रति कांग्रेस की नफरत और घृणा को देश कभी नहीं भूल सकता। लेकिन उस समय राजद की पार्टी गहरी नींद में थी।"

मोदी ने एनडीए सरकार की प्राथमिकताओं पर जोर देते हुए कहा कि बिहार का चौतरफा विकास उनकी सरकार का संकल्प है। उन्होंने बताया कि गयाजी जिले में बिहार का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया बनाया जा रहा है और यहां एक टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना की जा रही है। शुक्रवार को गयाजी में पावर प्लांट का शुभारंभ हुआ है। कुछ महीने पहले औरंगाबाद में पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई थी और अब भागलपुर में भी नया थर्मल पावर प्लांट बनेगा, जिससे बिजली उत्पादन और आपूर्ति में भारी बढ़ोतरी होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के बेटे-बेटी यहीं रोजगार पाएं और सम्मानजनक जीवन जिएं। “हमारी सरकार ऐसे बड़े प्रोजेक्ट ला रही है, जिससे बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगी।"