लालबाबू पाण्डेय ने अवैध निर्माण रोकने हेतु थाने में लगाई गुहार
- Post By Admin on Feb 10 2025

मुजफ्फरपुर : औराई थाना क्षेत्र के भादो ग्राम निवासी लालबाबू पाण्डेय ने अपनी पुश्तैनी ज़मीन पर अवैध निर्माण रोकने के लिए औराई थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने अपने पट्टीदारों द्वारा जबरन बलपूर्वक घर का निर्माण किए जाने का आरोप लगाया है। इस आवेदन में उन्होंने कहा कि उनके पट्टीदार, विरेन्द्र पाण्डेय और नविन्दु पाण्डेय, असमाजिक तत्वों की मदद से उनके हिस्से की ज़मीन पर लाठी डंडे और हथियार के बल पर निर्माण कार्य कर रहे हैं।
लालबाबू पाण्डेय ने कहा कि विवादित ज़मीन का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है और यह ज़मीन मौजा भादो और मौजा अमनौर में स्थित है। उन्होंने इस बारे में पहले भी अनुमण्डल दण्डाधिकारी, पूर्वी मुजफ्फरपुर से आवेदन किया था, जिसमें उन्होंने धारा 163 बी. एन. एस. एस. लागू करने की मांग की थी ताकि बल प्रयोग और हिंसा की स्थिति से बचा जा सके।
अब उन्होंने फिर से थाना औराई में एक आवेदन दिया है और न्याय की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द ही उचित कार्यवाही नहीं की गई तो खून खराबे जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उनका कहना है कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही से ही शांति बनी रहेगी। उन्होंने थाना प्रभारी से अपील की है कि अविलंब धारा 163 बी. एन. एस. एस. लागू की जाए और यह विवाद सुलझाया जाए।