ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर समर्थकों में उत्साह, दिल्ली पहुंच दे रहे बधाई

  • Post By Admin on Jun 10 2024
ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर समर्थकों में उत्साह, दिल्ली पहुंच दे रहे बधाई

लखीसराय : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जीत कर गए राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से समर्थकों में खासा उत्साह व्याप्त है। पूर्व के अनुमान को गति मिलते ही समर्थक बगैर इंतजार किए दिल्ली पहुंच कर बधाई देने में लगे हुए हैं। वैसे तो मुंगेर लोकसभा में 6 विधानसभा है जिसमें लखीसराय से ललन सिंह को काफी लीड मिली है। जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समर्थक दिल्ली पहुंचकर ललन सिंह को गगन भेदी नारों के साथ बधाइयां दीं। कार्यकताओं ने एकजुट हो माला पहनाकर स्वागत तो किया ही अलग अलग फूलों का गुलदस्ता देकर ललन सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। स्थानीय स्तर पर भी कैबिनेट मंत्री बनने के बाद लोगों में जबर्दस्त हर्ष का माहौल व्याप्त है।

एनडीए समर्थकों ने जश्न मनाते हुए कहा कि यह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में अब विकास की नई इबारत लिखी  जाएगी। जबकि समर्थकों से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने लखीसराय के लोगों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बतौर मंत्री वे मुंगेर लोक सभा क्षेत्र के जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।इधर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री डॉ० महाचंद्र सिंह के प्रतिनिधि रामपुर निवासी संतोष कुमार ने व्यक्तिगत रूप से एवं ग्रामीणों की तरफ से मंत्री श्री ललन को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र ही नहीं राज्य के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत में इनकी कर्मठता से जनहित कल्याणकारी योजनाओं के विकास में आशातीत सफलता मिलेगी। मंत्री श्री ललन धरातल पर अपनी लगनशीलता और कर्मठता पर विकास कार्य करने और कराने में सरकार व विभाग का गोताखोर है।

दिल्ली पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से राम शंकर शर्मा, अशोक शर्मा, रवि रंजन कुमार उर्फ टनटन, सुजीत कुमार, सुमन कुमार, रविराज कुमार, राकेश कुमार गुड्डू, अनंत सिंह गोगन, पप्पू योगी, चंदन कुमार नदियांमा, राजीव कुमार, सदानंद, टनटन, चंदन आदि शामिल रहें।