राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखीसराय का दमदार प्रदर्शन
- Post By Admin on Dec 31 2024

लखीसराय : पटना में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित 5वीं रामदेव महतो मेमोरियल राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखीसराय की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि से जिले का खेल जगत गर्वित है। सोमवार को खिलाड़ियों की घर वापसी पर जिला समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने टीम का स्वागत किया। डीएम ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्साह को बढ़ाया। डीएम ने कहा, "आप सभी ने जिले का मान बढ़ाया है और हमें विश्वास है कि भविष्य में भी आप इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे।"
जिलाधिकारी ने ताइक्वांडो संघ और खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित करते हुए और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। लखीसराय ताइक्वांडो संघ के सचिव बादल गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में लखीसराय की टीम ने 18 स्वर्ण, 8 रजत, और 5 कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग की कोच अमीषा पटेल और बालक वर्ग के कोच अभिनव कुमार के मार्गदर्शन में टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। दोनों कोच राज्यस्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और अब नई पीढ़ी को प्रशिक्षित कर रहे हैं। बालिका वर्ग में अमीषा पटेल, अरुणा कुमारी, स्मिता कुमारी, बिनीता भारती, ख़ुशी राज, आंचल कुमारी, सोनम भारती, मानवी कुमारी, अनामिका कुमारी, आभ्या सिंह और कोमल कुमारी ने स्वर्ण पदक जीते।
बालक वर्ग में अभिनव कुमार, रौनक राजा, अधर्व कुमार, कुणाल कुमार, और अनुराज कुमार ने जिले को स्वर्ण दिलाया। वहीं, बालिका वर्ग में आरोही कुमारी, तुलसी कुमारी और आभ्या सिंह ने रजत पदक जीता, जबकि बालक वर्ग में सौरव कुमार, मनु कुमार, अंश कुमार, कार्तिक कुमार, और आर्यन राज ने यह उपलब्धि हासिल की। कांस्य पदक पाने वालों में वर्षा कुमारी, ओम कुमार, आनंद राज, अद्विक पांडे, और सागर कुमार शामिल हैं। प्रतियोगिता में उत्कर्ष कुमार और राजवीर कुमार को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनका प्रदर्शन भी प्रशंसनीय रहा। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उनके अभिभावक भी बेहद खुश और गर्वित दिखे। यह उपलब्धि जिले के खेल विकास के प्रति बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाती है।