राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन शिविर में लखीसराय स्काउट-गाइड टीम का चयन, अनुराग आनंद बने टीम लीडर

  • Post By Admin on Mar 24 2025
राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन शिविर में लखीसराय स्काउट-गाइड टीम का चयन, अनुराग आनंद बने टीम लीडर

लखीसराय : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में पहली बार आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन प्रशिक्षण शिविर में लखीसराय की स्काउट-गाइड टीम हिस्सा लेगी। बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड मुख्यालय से जारी कोटे के अनुसार लखीसराय से 6 स्काउट और 6 गाइड चयनित किए गए हैं।

चयनित प्रतिभागियों में सागर कुमार, जीतू कुमार, अभिषेक कुमार, कृष्ण कुमार, मोहित कुमार, स्नेहा सिंह, स्वाति कुमारी, खुशी कुमारी, राजनंदनी कुमारी, नैना भारती और विनीता भारती शामिल हैं। इस टीम का नेतृत्व कैब मास्टर अनुराग आनंद करेंगे। डिस्ट्रिक्ट ऑर्गनाइजिंग कमिश्नर (डीओसी) मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह पांच दिवसीय शिविर 25 मार्च से 29 मार्च तक लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, बेतिया में आयोजित होगा। शिविर में बिहार के सभी 38 जिलों की टीमें भाग लेंगी, जिसका नेतृत्व संयुक्त राज्य सचिव वैधनाथ कुमार करेंगे। डीओसी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि स्काउट-गाइड संगठन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्व स्तरीय मंच है, जहां मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

शिविर का उद्घाटन 25 मार्च को देर शाम मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। लखीसराय टीम 25 मार्च की सुबह 5:31 बजे बाघ एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी और वहां से पश्चिमी चंपारण के लिए प्रस्थान करेगी। इस प्रशिक्षण के तहत प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण, स्थिरता और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए जागरूक किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत लखीसराय की टीम स्थानीय समुदायों के बीच जाकर जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी।

चयनित प्रतिभागियों को लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला गाइड डीओसी वंदना कुमारी, जिला सचिव जीवेश्वर पंडित, डीओसी मृत्युंजय कुमार समेत कई बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामनाएं देने वालों में सूर्यगढ़ा के शिक्षाविद डॉ. विजय विनीत, प्रो. अंजनी आनंद, लोजपा नेता रविशंकर प्रसाद सिंह (अशोक सिंह), नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह और वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद शामिल हैं। शिविर राज्य मुख्यालय पटना के वार्षिक कार्यक्रम के तहत राज्य सचिव निवास कुमार के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।