लखीसराय स्काउट-गाइड की टीम रवाना, पश्चिमी चंपारण में राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन शिविर में लेंगे भाग

  • Post By Admin on Mar 25 2025
लखीसराय स्काउट-गाइड की टीम रवाना, पश्चिमी चंपारण में राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन शिविर में लेंगे भाग

लखीसराय : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, बुद्ध मार्ग पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन शिविर में भाग लेने के लिए लखीसराय जिले की टीम बेतिया (पश्चिम चंपारण) के लिए रवाना हुई। यह शिविर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, बेतिया में आयोजित हो रहा है।

लखीसराय से कुल 12 सदस्यीय दल में 5 स्काउट, 6 गाइड और एक लीडर शामिल हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय द्वारा स्काउट टीम को जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रवाना किया गया। वहीं, टीम की देखरेख हिफाजत स्काउट लीडर व कुशल प्रशिक्षक कब मास्टर अनुराग आनंद करेंगे।

शिविर के लिए चयनित स्काउट-गाइड में सागर कुमार, जीतू कुमार, अभिषेक कुमार, कृष्णा कुमार, मोहित कुमार, स्नेहा सिंह, स्वाति कुमारी, खुशी कुमारी, राजनंदनी कुमारी, नैना भारती, विनीता भारती आदि शामिल हैं। सभी चयनित प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

गौरतलब है कि इस राज्य स्तरीय शिविर में लखीसराय की टीम जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेगी और जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।