लखीसराय को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, 20 एकड़ जमीन चिन्हित करने का निर्देश

  • Post By Admin on Apr 22 2025
लखीसराय को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, 20 एकड़ जमीन चिन्हित करने का निर्देश

लखीसराय : केंद्रीय मंत्री और पंचायती राज तथा मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार को लखीसराय पहुंचे। जिला समाहरणालय परिसर में उनका स्वागत जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और अन्य समर्थकों द्वारा किया गया। मंत्री ने *दिशा* की बैठक में भाग लिया, जहाँ उन्होंने जिले की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। इस दौरान डीएम ने मंत्री को अंग वस्त्र और नव पौध देकर सम्मानित किया।

बैठक के बाद मंत्री ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लखीसराय में मेडिकल कॉलेज खोलने का मामला मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद गंभीरता से देखा जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी को इस उद्देश्य के लिए 20 एकड़ भूमि की पहचान करने का निर्देश दिया। मंत्री ने ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए लखीसराय की मनरेगा और वृक्षारोपण कार्यक्रमों में उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना की। साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण में कुछ शिकायतों के संदर्भ में जांच कर एजेंसी पर कार्यवाई के लिए डीएम को निर्देशित किया।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि जिले में 36528 वृद्धा पेंशन और 3786 विधवा पेंशन लाभार्थियों को वितरित की जा रही है। इसके अलावा, 9747 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने जा रहा है, जिनकी पहली किस्त 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री द्वारा जारी की जाएगी। मंत्री ने ग्राम स्वराज प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी सराहना की, जिसमें जिले ने शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की।

मंत्री ने मुख्यमंत्री की स्वर्णिम योजना, "हर घर नल से जल" के तहत पीएचईडी विभाग को रखरखाव की जिम्मेदारी दी है। गर्मी के मौसम में चापाकल की मरम्मत और ग्रामीण सड़कों के मेंटेनेंस के कार्यों पर सतत निगरानी रखने की दिशा में भी निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, एसपी अजय कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान और जदयू नेता अशोक कुमार सिंह सहित कई अन्य नेता और अधिकारी मौजूद थे।