लखीसराय स्थापना दिवस : ऐतिहासिक विरासत और विकास यात्रा का बनेगा भव्य गवाह
- Post By Admin on Jul 02 2025

लखीसराय : जिला स्थापना दिवस को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। 3 जुलाई 1994 को लखीसराय जिला का स्थापना हुआ था। जिला प्रशासन के द्वारा 32वां स्थापना दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाए जाने को लेकर तैयारी की जा रही है। लखीसराय जिला स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिले की गौरवशाली विरासत, विकास की यात्रा और सामाजिक सहभागिता को प्रदर्शित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। पूरा शहर आज उत्सव के रंग में रंगा रहेगा।
समारोह की शुरुआत सुबह 7 बजे आर. लाल कॉलेज से प्रभात फेरी के साथ होगी, जिसके बाद 8 बजे समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा। 10:30 बजे विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक योजनाओं से जुड़े स्टॉलों का उद्घाटन किया जाएगा, जहां आम जनता को जिले की प्रगति की झलक देखने को मिलेगी।
मुख्य कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे समाहरणालय परिसर में आयोजित होगा, जिसमें बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार समेत जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
स्थापना दिवस के अवसर पर दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक एसएसए हाई स्कूल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्कूली बच्चों और युवाओं की सहभागिता होगी। वहीं, शाम 6 बजे से समाहरणालय परिसर सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों से जगमगाएगा। स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मन मोहेंगे।
कार्यक्रम में जिले के गौरवशाली स्थल जैसे अशोकधाम मंदिर, विष्णुपद मंदिर, बौद्धकालीन धरोहरों तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय परिसर की उपलब्धियां भी विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएंगी।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और जिले की समृद्ध सांस्कृतिक व प्रशासनिक यात्रा को मिलकर साझा करें।