डायमंड जुबली जंबूरी में उत्कृष्ट योगदान के लिए लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्रा हुए सम्मानित

  • Post By Admin on Apr 22 2025
डायमंड जुबली जंबूरी में उत्कृष्ट योगदान के लिए लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्रा हुए सम्मानित

लखीसराय : भारत स्काउट और गाइड्स की ओर से आयोजित राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी में बिहार की उल्लेखनीय भागीदारी और सहयोग के लिए लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा को विशेष सम्मान से नवाजा गया। उन्हें पटना स्थित बुद्ध मार्ग कार्यालय की ओर से भेजे गए जंबूरी मोमेंटो को सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सौंपा गया।

इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त (प्रशिक्षण) मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी कैंप का आयोजन तमिलनाडु में 28 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक हुआ था, जिसमें बिहार राज्य के स्काउट और गाइड प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में लखीसराय जिले से भी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिसे सफल बनाने में जिलाधिकारी श्री मिश्रा की अहम भूमिका रही।

स्काउट-गाइड की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए डीएम मिथिलेश मिश्रा ने लगातार शिक्षा विभाग के साथ बैठकें की और संबंधित अधिकारियों व विद्यालय प्रधानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके नेतृत्व में जिले में स्काउट-गाइड गतिविधियों को नई गति मिली है।

इस सम्मान को लेकर स्काउट-गाइड संगठन में उत्साह का माहौल है। संगठन ने जिलाधिकारी को उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा जताई।