लखीसराय बाल फ़िल्म महोत्सव का शुभारंभ, अन्य जिलों में भी आयोजन की सलाह

  • Post By Admin on Nov 12 2024
लखीसराय बाल फ़िल्म महोत्सव का शुभारंभ, अन्य जिलों में भी आयोजन की सलाह

लखीसराय : लखीसराय में आयोजित हो रहे बाल फ़िल्म महोत्सव के आयोजन का उद्दाटन 14 से 16 नवंबर तक किया जाएगा। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना है। बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के मानसिक और सांस्कृतिक विकास को बल मिलता है और अन्य जिलों को भी ऐसे आयोजन से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह महोत्सव निपुण भारत अभियान के तहत बच्चों के चतुर्गिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने महादेव सिनेमा हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे नवाचारी प्रयोगों को बढ़ावा देना आवश्यक है।

ज़िलाधिकारी सह महोत्सव निदेशक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि महोत्सव की संपूर्ण रूपरेखा कार्यक्रम विवरणिका में प्रकाशित कर दी गई है, जिससे बच्चों को कार्यक्रम का चयन करने में सुविधा होगी। इस महोत्सव का आयोजन शहर के महादेव सिनेमा, राज सिनेमा, और लखीसराय संग्रहालय में किया जाएगा। कार्यक्रमों का उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा लखीसराय संग्रहालय में 10 बजे किया जाएगा। इसके बाद अन्य स्थलों पर फ़िल्मों का प्रदर्शन शुरू हो जाएगा। बच्चों को कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचाने में उनके शिक्षक और अभिभावकों की सहायता रहेगी।

सिनेयात्रा के सचिव और महोत्सव संयोजक रविराज पटेल ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ प्रसिद्ध फ़िल्म "तारे ज़मीन पर" और लघु फ़िल्म "द साइलेंट इको" से किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न स्थानों पर फ़िल्मों का सिलसिला जारी रहेगा।

प्रेस वार्ता में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, ज़िला जन संपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, और महादेव सिनेमा के मालिक शिवम कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए और इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन के प्रति विश्वास जताया।