राशन कार्डधारियों की ई-केवाईसी में लखीसराय ने हासिल की बड़ी सफलता, लक्ष्य के करीब

  • Post By Admin on Jan 11 2025
राशन कार्डधारियों की ई-केवाईसी में लखीसराय ने हासिल की बड़ी सफलता, लक्ष्य के करीब

लखीसराय : राशन कार्डधारियों की ई-केवाईसी के कार्य में लखीसराय जिले ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जिले में 8,38,930 यूनिट में से 98.89 प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूरा कर लिया गया है। यह उपलब्धि दुर्गा पूजा के बाद पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों के आयोजन और जिला स्तर पर नियमित समीक्षात्मक बैठकों के माध्यम से संभव हो पाई।

31 मार्च तक बढ़ाई गई ई-केवाईसी की समय सीमा
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन कार्डधारियों को ई-केवाईसी के लिए एक और मौका देते हुए समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है। इसके बाद, 1 अप्रैल से बिना ई-केवाईसी कराए सदस्यों को जन वितरण प्रणाली का लाभ नहीं मिलेगा।

पिपरिया प्रखंड 99.83 प्रतिशत के साथ जिले में सबसे आगे है, जहां केवल 71 यूनिट का कार्य शेष है। वहीं, सूर्यगढ़ा में 5,789, बड़हिया में 1,305, लखीसराय सदर में 908, रामगढ़ चौक में 714, हलसी में 290 और चानन प्रखंड में 225 यूनिट का ई-केवाईसी कार्य बाकी है।

एसडीएम चंदन कुमार और जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ नियमित बैठकें इस सफलता का मुख्य कारण रहीं। शिविरों में ऑन-स्पॉट आधार सीडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

केंद्र और राज्य सरकार ने जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग को अनिवार्य किया है। प्रत्येक सदस्य अपने निकटतम जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर ई-पॉस मशीन के माध्यम से निःशुल्क आधार सीडिंग करा सकता है।

एसडीएम चंदन कुमार ने कहा कि जो सदस्य ई-केवाईसी से वंचित रह गए हैं, उन्हें शीघ्र जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उपभोक्ता के न मिलने पर नोटिस जारी कर उनका नाम राशन कार्ड से विलोपित किया जाएगा। लखीसराय जिले की यह सफलता राज्य में 11वें स्थान पर पहुंचने के साथ ही सरकार के प्रयासों को मजबूती प्रदान करती है।