किउल नदी पर सुगम रास्ते के अभाव ने ले ली एक वृद्ध की जान
- Post By Admin on Oct 18 2024

लखीसराय : वैसे तो बाजार के आसपास से किउल नदी पर सड़क सह पैदल रास्ता निर्माण को लेकर वर्षों से मांग उठती आ रही है। परंतु पुराने पुल के हटने के बाद
नया रेलवे पुल निर्माण से यह मांग और जोर पकड़ रही है। जिसका एक बहुत बड़ा कारण लगातार हो रही दुर्घटना भी है।
नया रेलवे पुल में पैदल यात्री को पार करने के लिए दिया गया रास्ता काफी संकीर्ण और कम ऊंचाई वाले घेराबंदी के साथ बनाया गया है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और सावधानी हटते ही दुर्घटना घटते जा रही है।
मालगाड़ी को देखकर मुंगेर कल्याणपुर के मृतक दशरथ झा पुल से नीचे कूद पड़े या गिर पड़े, मामला चाहे जो हो। परंतु इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि अगर पैदल आने-जाने को लेकर सुगम रास्ता होता तो यह घटना नहीं घटती।