क्या फिर से मौत का मौसम आ गया है योगी राज में

  • Post By Admin on Jun 08 2018
क्या फिर से मौत का मौसम आ गया है योगी राज में

उत्तर प्रदेश: आम लोगों की ज़िंदगी की कितनी क़ीमत है अपने देश में ये वक़्त-वक़्त पर दिखता ही रहता है. पिछले साल भी अगस्त के आस-पास गोरखपुर में लगभग पचास से ऊपर बच्चों की मौत हो गयी थी.

बच्चों के मौत के बाद सरकार की तरफ़ से बयान आया था कि, “इस मौसम में तो मौत होना आना बात है”.

लगता है इस बार ये मौसम जल्दी ही आ गया है. कानपुर के एक हॉस्पिटल में आई॰सी॰यू॰ के ए॰सी॰ के ख़राब होने की वजह से अब तक पाँच लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन हॉस्पिटल के अधिकारियों ने इन मौतों की ख़बर के कारण को झूठा बता कर ख़ारिज कर दिया है.

परिजनों की माने तो ए॰सी॰ नहीं चलने की वज़ह से ये मौतें हुई हैं. कई परिजन ने तो यहाँ तक कहा है कि बिजली की ढंग से आपूर्ति तक नहीं हो रही. ए॰सी॰ तो दूर की कौड़ी है यहाँ कूलर तक का इंतज़ाम नहीं है.

अब जहाँ योगी जी के सुविधा का इतना ख़याल रखा जाता है कि उनके इस्तेमाल से पहले बाथरूम को भगवा रंग के टाइल्स से रंग दिया जाता है. वहीं उनके राज्य में मरीज़ अपने मौत का इंतज़ार कर रहे हैं और कुछ लोग मौत को गले से भी लगा चुके है.

इस स्तिथि को तो रामराज्य नहीं ही कहेंगे.