क्या अमृतपाल सिंह करेगा सरेंडर, पुलिस ने दिया बयान

  • Post By Admin on Apr 07 2023
क्या अमृतपाल सिंह करेगा सरेंडर, पुलिस ने दिया बयान

पंजाब: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के सरेंडर की खबरों के बीच पंजाब पुलिस ने बड़ा बयान दिया है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के सरेंडर करने की खबरों को ख़ारिज कर दिया है. पंजाब पुलिस ने कहा कि इस तरह की फर्जी खबरों और अफवाहों पर विश्वास न करें. साथ ही पंजाब पुलिस ने  एक ट्वीट में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी खबर सांझा करने से पहले उसके तथ्य की जांच करें. फर्जी खबर और अफवाहों को न फैलाएं.

बता दें कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है. पंजाब पुलिस उसी दिन से अमृतपाल सिंह को तलाश रही है. इसी बीच अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण की सम्भावना जताई गई थी. इसके बाद पुलिस उपायुक्त, कानून और व्यवस्था, परमिंदर सिंह भंडाल ने बीते शनिवार को कहा था कि अगर खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह आत्मासमर्पण करना चाहता है तो वह उसे कानून के अनुसार सुविधा देंगे. हम अमृतसर में लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहे है. बैसाखी को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है. वहीं असम के डिब्रूगढ़ सेन्ट्रल जेल में बंद अमृतपाल सिंह के सहयोगियों की रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. एडवोकेट ईमान सिंह खारा की  तरफ से लगाई गई इस याचिका पर हाईकोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई. हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि जिन आरोपियों पर एनएसए लगाया गया है उनकी हिरासत अवैध कैसे हो सकती है. वहीं हाईकोर्ट ने  डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल की महिला सुपरिटेंडेंट को इस मामले में परिवाद बनाये जाने पर भी वकील ईमान सिंह खारा को फटकार लगाई थी.