लखीसराय के नए उप विकास आयुक्त के रूप में कुन्दन कुमार ने किया पदभार ग्रहण
- Post By Admin on Dec 15 2023

लखीसराय : लखीसराय के नए उप विकास आयुक्त कुन्दन कुमार ने विकास के मानदंडों पर जिले को आगे ले जाने का संकल्प जताया है। उन्होंने शुक्रवार को पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी सरकार की हर जन कल्याणकारी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना। उप विकास आयुक्त कुन्दन कुमार ने भेदभाव के बिना विकास कार्यों को गति देने का आलंब लेते हुए कहा, "हम विकास के मानकों पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करेंगें और सभी क्षेत्रों में समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगें।"
उन्होंने आगे कहा, "लखीसराय जिले में हर व्यक्ति को समृद्धि की ओर पहुंचने के लिए हम सहयोगी संगठनों, स्थानीय अधिकारियों और जनसमूह से मिलकर काम करेंगें। हम विकास के सर्वोत्तम मानकों को अपनाएंगें ताकि लखीसराय नए उच्चाईयों की ओर अग्रसर हो सके।" उप विकास आयुक्त कुन्दन कुमार का नया पदभार लेते हुए समृद्धि और समाज कल्याण की दिशा में अपने प्रयासों को मजबूत करने का वादा किया गया है।