हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया क्रीड़ा भारती का स्थापना दिवस
- Post By Admin on Apr 12 2025

लखीसराय : चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नया बाजार स्थित बाजार समिति कैंपस, संत निरंकारी मिडिल स्कूल परिसर में क्रीड़ा भारती का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि क्रीड़ा भारती की स्थापना वर्ष 1992 में ठीक इसी दिन, हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर की गई थी।
समारोह की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के जिला कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ने की। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती बिहार दक्षिण की प्रांत सह मंत्री साधना सिंह ने कहा कि "खेल के माध्यम से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और चारित्रिक विकास भी होता है। खेल भारतीय संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का आधार बन सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि क्रीड़ा भारती का उद्देश्य समाज में खेलों को सम्मान दिलाना और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग करना है।
हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ लखीसराय के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “श्री हनुमान जी शक्ति, बुद्धि और युक्ति के प्रतीक हैं, इसलिए उनके जन्मदिवस पर क्रीड़ा भारती की स्थापना एक आदर्श प्रेरणा है।” वहीं एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नितीश कुमार ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा कि खेलों के जरिए देशभक्ति और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया जा सकता है।
कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती से जुड़े अनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभा की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की। समारोह में रौशन कुमार, श्रीकांत कुमार, विनोद कुमार, जिला सह मंत्री सूरज कुमार, रामानंद कुमार, अर्चना कुमारी, विनोद जी, आदर्श राज, उत्कर्ष राज सहित कई गणमान्य व्यक्तियों और सैकड़ों बच्चों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
"क्रीड़ा वृत्त्या सदाचारो, राष्ट्र देवो कृति युवा" की भावना के साथ क्रीड़ा भारती आज देश के 29 राज्यों के 504 जिलों में सक्रिय है और इसके माध्यम से भारत को एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया गया।