किऊल आरपीएफ ने लावारिस बच्चे को सुरक्षित पहुंचाया बाल कल्याण समिति

  • Post By Admin on Nov 20 2024
किऊल आरपीएफ ने लावारिस बच्चे को सुरक्षित पहुंचाया बाल कल्याण समिति

किऊल : बीते सोमवार को किऊल रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन संख्या 13333 अप दुमका एक्सप्रेस से एक 12 वर्षीय बच्चे को लावारिस स्थिति में घूमते हुए बरामद किया। ट्रेन के यात्रियों ने बच्चे की जानकारी आरपीएफ को दी। जिसके बाद उसे स्टेशन पर लाया गया। आरपीएफ ने बच्चे से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नवादा जिले के पकड़ी बारावां थाना क्षेत्र के ताहिर अंसारी का पुत्र तौफीक अंसारी है। बच्चे ने बताया कि परिवार के लोग उसे पढ़ाई को लेकर डांटते थे। जिससे नाराज होकर वह बिना बताए घर से भाग निकला।

बच्चे ने अपने बड़े भाई दानिश अंसारी का मोबाइल नंबर (6205699074) साझा किया। जिसके बाद आरपीएफ ने तुरंत इस नंबर पर संपर्क कर परिवार को सूचित किया। बीते मंगलवार को बच्चे की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए उसे बाल कल्याण समिति, लखीसराय को सौंप दिया गया। आरपीएफ किऊल की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता ने बच्चे को सही समय पर सुरक्षित सहायता प्रदान की। स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना की।