किऊल आरपीएफ ने बरामद किया ट्रॉली बैग, यात्री को लौटाया सामान
- Post By Admin on Jan 16 2025

लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) किऊल ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक ट्रॉली बैग को सही सलामत यात्री को वापस किया। यह बैग गाड़ी संख्या 12303 अप पूर्वा एक्सप्रेस के कोच संख्या S5 की सीट 9 के नीचे से बरामद किया गया था। रेलवे सुरक्षा बल को रेल मदद से इस बैग के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद उसे किऊल रेलवे सुरक्षा बल थाना में सुरक्षित रखा गया और यात्री को इसकी जानकारी दी गई।
सूचना मिलने पर देवघर जिले के मरघूमुंडा थाना क्षेत्र के पिपरा ग्राम निवासी यात्री मोहम्मद सरफराज अंसारी और गिरिडीह जिले के अहलियापुर थाना क्षेत्र के संगंरभंगा ग्राम निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी ने थाने पर पहुंचकर अपना खोया हुआ सामान प्राप्त किया। ट्रॉली बैग में 24,500 रुपये नगद, कपड़े और खाने-पीने की अन्य सामग्री थी। यात्री अपने सामान को पाकर खुश हुए और रेलवे सुरक्षा बल की ईमानदारी की सराहना की। सुरक्षा बल ने उचित जांच-पड़ताल के बाद सभी सामान को सही सलामत यात्री को सौंप दिया। सामान की कुल कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है।