किउल रेल पुलिस पर किशोर न्याय अधिनियम की अनदेखी का आरोप, भाकपा ने की कड़ी निंदा
- Post By Admin on Aug 17 2025

लखीसराय : जिले के सदर प्रखंड के खगौल पंचायत अंतर्गत वृंदावन खगौल निवासी उमेश यादव के नाबालिग पुत्र विजय कुमार को किउल रेल पुलिस द्वारा हथकड़ी लगाकर किउल रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने का मामला तूल पकड़ गया है। इस कार्रवाई को लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई हैं।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), लखीसराय ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बाल अधिकारों का घोर उल्लंघन है और कानून-व्यवस्था का मखौल उड़ाने वाली कार्रवाई है। पार्टी नेताओं का कहना है कि नाबालिग के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी दृष्टिकोण से न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता।
भाकपा ने सरकार से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कानून सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।