सांसद अरुण भारती को कार्यक्रम प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष 

  • Post By Admin on Oct 23 2024
सांसद अरुण भारती को कार्यक्रम प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष 

लखीसराय : लोजपा रामविलास पार्टी के स्थापना दिवस पर 28 नवंबर को पटना गांधी मैदान में पार्टी द्वारा विशेष रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पार्टी के सभी सांसदों को अलग-अलग जिला मे तैयारी का दायित्व सौपा गया है। 

लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव स्थानीय निवासी जॉन मिल्टन पासवान के अनुसार लखीसराय जिला का प्रभार पड़ोसी जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरुण भारती को प्रभारी बनाया गया है। इनके द्वारा रैली की सफलता को लेकर शीघ्र ही पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ बैठक कर नीति निर्धारण का कार्य किया जाएगा।

इन्होंने सांसद अरुण भारती को कार्यक्रम प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है।