उद्घाटन के 21 दिन बाद ही धंसी झारखंड की पहली 8 लेन सड़क, नर्सिंग छात्रा गंभीर रूप से घायल
- Post By Admin on Oct 26 2024

धनबाद : झारखंड की बहुप्रतीक्षित और पहली 8-लेन सड़क, जिसका उद्घाटन 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन माध्यम से किया था, 21 दिन के भीतर ही धंस गई। 461.90 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सड़क के एक हिस्से में शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा हुआ, जब झारखंड मोड़ से तेतुलमारी जाने वाली सर्विस लेन में करीब 8-10 मीटर चौड़ा और 8 मीटर गहरा गड्ढा बन गया।
गड्ढे में गिरीं नर्सिंग छात्राएं, एक गंभीर रूप से घायल
असर्फी अस्पताल से लौट रही तीन नर्सिंग छात्राएं इस गड्ढे में गिर गईं, क्योंकि हादसे के बाद वहां कोई बैरिकेडिंग या सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे। घटना में एक छात्रा का हाथ और पैर टूट गया, जबकि अन्य को भी हल्की चोटें आईं।
पहले भी हो चुकी है सड़क धंसने की घटना
इससे पहले भी इस सड़क के अन्य हिस्से में धंसने की शिकायतें सामने आई थीं। इस बार दुर्घटना सर्विस लेन के पास हुई, जहां पानी के पाइप बिछाए गए थे। धनबाद जिला खनन पदाधिकारी (डीडीएम) संजय कुमार के अनुसार, “सर्विस लेन में 2 मीटर जगह छोड़ी गई थी, जहां राइजिंग पाइप बिछाई गई थी। पाइप में लीक होने के कारण मिट्टी बह गई, जिससे सड़क धंस गई।”
टेस्टिंग में लापरवाही बनी हादसे की वजह
संजय कुमार ने बताया कि नियमों के अनुसार, राइजिंग पाइप की टेस्टिंग के बाद ही सड़क निर्माण होना चाहिए था। लेकिन मुआवजा भुगतान में देरी के कारण सर्विस लेन बिना उचित टेस्टिंग के तैयार कर दी गई। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन की मरम्मत और निरीक्षण का काम शनिवार से शुरू किया जाएगा।
प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
इस हादसे ने प्रशासनिक लापरवाही और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन की ओर से उचित सुरक्षा इंतजाम न किए जाने से नाराज हैं और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।