ताजपुर सीमेंट फैक्ट्री में ट्रक और दीवार के बीच दबने से झारखंड के मजदूर की मौत
- Post By Admin on Dec 13 2024

समस्तीपुर : जिले के सरसौना स्थित ताजपुर सीमेंट फैक्ट्री में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गत रात की है। जब एक ट्रक बैक करते समय दीवार और ट्रक के बीच दबने से झारखंड के एक मजदूर की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा माले के नेता प्रभात रंजन गुप्ता की अगुवाई में एक टीम घटना स्थल पर पहुंचने का प्रयास किया लेकिन फैक्ट्री प्रबंधक के इशारे पर उन्हें रोक दिया गया।
माले नेताओं ने स्थानीय लोगों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की और इसे प्रशासन से छुपाने की कोशिश की कड़ी निंदा की। माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक ने न केवल इस हादसे को छुपाने की कोशिश की, बल्कि इससे पहले भी एक अन्य दुर्घटना में हुई मौत को छुपाने का प्रयास किया गया था। जो कि प्रबंधक की गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई को दर्शाता है।
माले नेताओं ने फैक्ट्री प्रबंधक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने और घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रबंधक की घोर लापरवाही के कारण मजदूरों की जान जा रही है और प्रशासन को मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।
भाकपा माले ने फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्थाओं की घोर अव्यवस्था की ओर भी इशारा किया। नेताओं ने कहा कि फैक्ट्री में आधे-अधूरे काम चल रहे हैं। जिसके कारण वाहनों का आवागमन और ट्रकों का पीछे-आगे करना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा माले नेताओं ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में अकुशल मजदूरों से कम पैसे में काम कराया जा रहा है। जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि फैक्ट्री के अधूरे कार्य पूरे कराए जाएं और मजदूरों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा, “यह घटना फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही का नतीजा है। हम मांग करते हैं कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज हो और मृतक के परिजनों को तात्कालिक 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। हम इस मामले में न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे।”