जमात-ए-इस्लामी हिंद का पड़ोसी अधिकार अभियान शुरू, समाज में सौहार्द बढ़ाने पर जोर

  • Post By Admin on Nov 21 2025
जमात-ए-इस्लामी हिंद का पड़ोसी अधिकार अभियान शुरू, समाज में सौहार्द बढ़ाने पर जोर

मुजफ्फरपुर : जमात-ए-इस्लामी हिंद द्वारा 21 से 30 नवंबर 2025 तक चलाए जाने वाले देशव्यापी “पड़ोसी अधिकार अभियान—आदर्श पड़ोसी, आदर्श समाज” को लेकर गुरुवार को मुजफ्फरपुर में अभियान परिचय और प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माड़ीपुर स्थित एस.के. बैंकेट हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. महमूदुल हसन ने अभियान की रूपरेखा और उसके सामाजिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

डॉ. हसन ने कहा कि अभियान का उद्देश्य समाज में भाईचारा, आपसी सद्भाव और पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि बदलते सामाजिक परिवेश में पड़ोसियों के बीच संवाद और संपर्क कम हो रहा है, जिसका असर सामुदायिक सौहार्द पर पड़ता है।

उन्होंने कहा, “एक अच्छा पड़ोसी ही एक आदर्श समाज की नींव रखता है। यदि हम सकारात्मक और सहयोगपूर्ण पड़ोसी बनें, तो समाज में बढ़ रही दूरियों को कम किया जा सकता है।”

उन्होंने जानकारी दी कि अभियान के दौरान विभिन्न जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मोहल्ला स्तर पर सहभागिता गतिविधियाँ, शैक्षिक संस्थानों में संवाद सत्र, युवाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम और लोगों के बीच सीधा संपर्क अभियान शामिल हैं।

डॉ. हसन ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस पहल से जुड़कर समाज में एकता, सद्भाव और पारस्परिक सहयोग की भावना को मजबूत करें।

प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने अभियान से जुड़े सवाल पूछे, जिनके उत्तर संगठन की ओर से दिए गए। अंत में अभियान के कार्यक्रमों और गतिविधियों से संबंधित विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।