केसरिया की सरजमीं पर होगा इस्लाहे मोआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन
- Post By Admin on Sep 14 2024

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : जिले के केसरिया क्षेत्र में इस्लाहे मोआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा. यह आयोजन मदरसा अंजुमन इस्लामिया रामपुर - बैरिया के प्रांगण में होगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को मदरसा के सचिव नाज अहमद खान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से आगामी नवंबर माह में "इस्लाहे मोआशरा कॉन्फ्रेंस" का आयोजन करने का निर्णय लिया.
बैठक के दौरान कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिए एक कमिटि का गठन किया गया. जिसमें इश्तेयाक अहमद खान की सरप्रस्ति होगी. नवगठित कमिटि में नेजामुद्दीन खान को अध्यक्ष,वसील अहमद खान को सचिव, मास्टर बदरे आलम को कोषाध्यक्ष, हाजी कलीमुल्लाह को उपाध्यक्ष, मौलाना महबूब को उप सचिव, मौलाना मोहम्मद सज्जाद एवं प्रोफेसर अब्दुल शम्मी को कनवेनर बनाया गया. आज की बैठक में जमील अख्तर खान, रियाज अहमद खान, मतिनुज्जमा खान, हाजी समीउल्लाह, मुफ्ती साबिर हुसैन, मास्टर असलम, अनिसुर रहमान एवं निजामुद्दीन नज्जू सहित अन्य लोग मौजुद थे. इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के सचिव वसील अहमद खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी.