बभनगावां-दिग्धहा सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच शुरू, ग्रामीणों ने उठाए गंभीर सवाल

  • Post By Admin on Apr 12 2025
बभनगावां-दिग्धहा सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच शुरू, ग्रामीणों ने उठाए गंभीर सवाल

लखीसराय : बभनगावां-दिग्धहा पथ निर्माण में गड़बड़ियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को संबंधित विभाग ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग, लखीसराय प्रमंडल द्वारा बनवाई गई थी, जिस पर ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग और तकनीकी लापरवाही के आरोप लगाए थे।

शिकायतकर्ता रजनीश कुमार की उपस्थिति में जांच टीम में शामिल कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भौतिक और तकनीकी निरीक्षण किया। जांच के दौरान सड़क को तीन अलग-अलग स्थानों पर खोदकर उसमें प्रयुक्त मोरंग, गिट्टी, पिच की गुणवत्ता और मोटाई की जांच की गई। प्रारंभिक जांच में पानी और रोलर का समुचित प्रयोग नहीं होने की बात सामने आई है, जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल उठे हैं।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के दौरान किनारे स्थित किसानों की जमीन को बेतरतीब तरीके से काटकर गड्ढा बना दिया गया, जिससे कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है। जांच टीम ने इस स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए।

मौके पर ग्रामीण ऋषिकेश कुमार, राजू कुमार, कृष्ण कुमार कन्हैया, बंकटेश कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। फिलहाल जांच जारी है और विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है। ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।