सघन वाहन चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट चालकों से वसूला जुर्माना

  • Post By Admin on Dec 13 2024
सघन वाहन चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट चालकों से वसूला जुर्माना

समस्तीपुर : जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने आईजी के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान खासतौर पर बाइक चालकों की गहन जांच की गई। पुलिस ने वाहनों के कागजात, हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया। बिना हेलमेट चलने वालों से जुर्माना वसूला गया और पांच बाइक चालकों को हेलमेट भी प्रदान किया गया।

समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर बाजार समिति के पास सदर सर्किल इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव और मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान में 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, कल्याणपुर थाना क्षेत्र में तीरा जटमलपुर, कल्याणपुर और मुक्तापुर में जांच के दौरान सात बाइक जब्त की गईं और 12,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी।

खानपुर थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में इलमासनगर पुलिस चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों के कागजात और डिक्की की जांच की गई। बिना हेलमेट और नियम तोड़ने वालों से 35,000 रुपये का चालान काटा गया।

इस अभियान में नगर, मुफस्सिल और ट्रैफिक थाने की पुलिस समेत एसआई सुबोध कुमार, पूनम देवी और अनिल कुमार जैसे अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी।