किऊल और लखीसराय में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान
- Post By Admin on Mar 01 2025

किऊल : शनिवार को किऊल और लखीसराय रेलवे स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे केवल उचित टिकट या पास के साथ ही यात्रा करें और बिना टिकट या पास के प्लेटफार्म पर न आएं।
इस अभियान का उद्देश्य रेलवे यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखना और बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना है। आरपीएफ किऊल ने यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा है कि उचित टिकट या पास के बिना यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना या अन्य कार्यवाही की जा सकती है। आरपीएफ किऊल ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और उन्हें याद दिलाया है कि यात्रा से पहले टिकट या पास का प्रबंध जरूर करें।